देश के लिए राहत भरी खबर, 201 दिन बाद 20 हजार से कम आया नए संक्रमितो का आंकड़ा, सक्रिय मामले भी 3 लाख से नीचे

By: Ankur Tue, 28 Sept 2021 11:17:31

देश के लिए राहत भरी खबर, 201 दिन बाद 20 हजार से कम आया नए संक्रमितो का आंकड़ा, सक्रिय मामले भी 3 लाख से नीचे

कोरोना का कहर अब कम होता नजर आ रहा हैं जहां देश के लिए राहत भरी खबर सामने आई हैं जहां 201 दिन बाद नए संक्रमितो का आंकड़ा 20 हजार से कम आया हैं। वहीँ सक्रिय मामलों की बात करें तो आंकड़ा 3 लाख से नीचे पहुंच गया हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,795 नए मामले सामने आए हैं और 179 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 26,030 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं भारत में फिलहाल कोरोना के 2,92,206 एक्टिव मरीज हैं जो कि कुल मामलों के सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं। यह आंकड़ा भी 192 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

यहां देखें कोरोना का पूरा आंकड़ा

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए - 18,795
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 26,030
बीते 24 घंटे में कुल मौतें - 179
देश में कुल मामले - 3,36,97,581
देश में कुल रिकवरी - 3,29,58,002
देश में सक्रिय मामले - 2,92,206
देश में कुल मौतें - 4,47,373

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87 करोड़ के पार

देश में सोमवार को कोरोना वैक्सीन के एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए। एक महीने में यह 5वीं बार है जब एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया पर इस बात जानकारी दी। देश में पहली बार ठीक एक महीने पहले 27 अगस्त को एक दिन के वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ के पार गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,07,08,636 के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 1,02,22,525 डोज लगाई गईं।

ये भी पढ़े :

# IPL-14 : सैमसन ने बताया कहां रहीं कमियां, बल्लेबाजी से बनाए ये रिकॉर्ड, विलियमसन बोले...

# कल फिर लगे एक करोड़ से ज्यादा टीके, देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ के पार

# दिल्ली में एक फिर आया कोरोना मामलों में उछाल, संक्रमण दर में भी हुआ इजाफा, नहीं हुई कोई मौत

# इंजमाम उल हक की तबीयत बिगड़ी, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती, हुई एंजियोप्लास्टी

# हिमाचल के लिए आई राहर भरी खबर, नहीं हुई कल कोरोना से कोई मौत, मिले 209 नए मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com